कर्क राशि में बुध के वक्री होने से इन राशि वालों के शुरू हो जाएंगे बुरे दिन!

कर्क राशि में बुध के वक्री होने से इन राशि वालों के शुरू हो जाएंगे बुरे दिन!

ज्‍योतिष शास्‍त्र में बुध ग्रह को महत्‍वपूर्ण स्‍थान दिया गया है। बुध की कृपा से व्‍यक्‍ति बुद्धिमान बनता है और व्‍यापार के क्षेत्र में अपार सफलता प्राप्‍त करता है। जिन लोगों की कुंडली में बुध मजबूत होता है, वे अपन बु‍द्धि और ज्ञान से अपने बिज़नेस को सक्‍सेस की ऊंचाईयों तक लेकर जाते हैं। बुध ग्रह कुछ समय के अंतराल में एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करते हैं और कभी-कभी इस दौरान वह वक्री और मार्गी चाल भी चलते हैं। इस बार बुध 18 जुलाई को सुबह 09 बजकर 45 मिनट पर कर्क राशि में वक्री होने जा रहे हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

ज्‍योतिषीय दृष्टि से बुध का वक्री होना काफी मायने रखता है। इससे किसी के जीवन में अच्‍छे बदलाव आएंगे, तो वहीं कुछ लोगों को समस्‍याएं देखनी पड़ सकती हैं। इस ब्‍लॉग में हम उन राशियों के बारे में विस्‍तृत जानकारी प्रदान कर रहे हैं जिनके लिए बुध का कर्क राशि में वक्री होना परेशानियां लेकर आ सकता है। तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि बुध के वक्री होने के दौरान किन राशियों के लोगों को नकारात्‍मक प्रभाव मिलने के संकेत हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध के वक्री होने से इन्‍हें मिलेगा नकारात्‍मक प्रभाव

मेष राशि

बुध ग्रह मेष राशि के तीसरे तथा छठे भाव के स्वामी बुध ग्रह हैं जो अब आपके चौथे भाव में वक्री हो रहे हैं। इस दौरान आपको कुछ कमजोर परिणाम मिल सकते हैं। माता से संबंधित सुख में कमी आ सकती है। आपको प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है। आपके कार्यों में अड़चनें आ सकती हैं। आपके घर-परिवार में भी परेशानियां आ सकती हैं। आपके दोस्‍त आपके ऊपर किसी बात को लेकर संदेह कर सकते हैं। कबूतरों को दाना डालें।

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

बुध के कर्क राशि में वक्री होने के दौरान आपको उलझनें देखनी पड़ सकती हैं। आपको दूसरों से बात करने में दिक्‍कत आ सकती है। वहीं आपके कार्य भी धीमी गति से पूरे होंगे। अपने भाई-बहनों या पड़ोसियों से सोच-समझकर बात करें। आपकी बातों को गलत समझा जा सकता है। पैसों को लेकर किसी भी तरह का कोई रिस्‍क न लें। आपको वित्तीय स्‍तर पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। शादीशुदा जिंदगी में पति-पत्‍नी के बीच अनबन हो सकती है। दोस्‍त आपके प्रति बेरुखा व्‍यवहार कर सकते हैं। आपको इस समय सावधानी बरतनी चाहिए।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपके लग्न या राशि के स्वामी होने के साथ-साथ आपके चौथे भाव के भी स्वामी हैं जो अब आपके दूसरे भाव में वक्री हो रहे हैं। आपको निर्णय लेने में दिक्‍कत हो सकती है। आप दूसरों से कठोरता से बात कर सकते हैं। आपको परिवार के सदस्‍यों के साथ संभलकर बात करनी चाहिए। धन के मामले में भी स्थिति अनुकूल नहीं है। यदि किसी व्‍यक्‍ति को हार्ट से संबंधित कोई प्रॉब्‍लम है, तो उन्‍हें इस दौरान सतर्क रहना चाहिए। घर-परिवार के मामलों में सोच-समझकर बात करें। हर किसी के साथ संयि‍मत व्‍यवहार करें। आप गणेश चालीसा का पाठ करें।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

कर्क राशि के तीसरे तथा बारहवें भाव के स्वामी बुध ग्रह हैं। अब यह आपके पहले भाव में वक्री हो रहे हैं। बुध के कर्क राशि में वक्री होना आपके लिए शुभ साबित नहीं होगा। आपको अपने जीवन में अधिक नकारात्‍मकता देखने को मिल सकती है। खर्चों में बढ़ोतरी होने का डर है। परिवार के बीच गलतफहमियां होने से आपको नुकसान होने की आशंका है। आपको कोई अप्रिय समाचार मिल सकता है। आप किसी भी सूचना पर प्रतिक्रिया देने से पहले उसकी सच्‍चाई की पुष्टि जरूर कर लें।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

सिंह राशि

सिंह राशि के दूसरे और लाभ भाव के स्‍वामी बुध ग्रह हैं जो कि अब आपके बारहवें भाव में वक्री होने जा रहे हैं। बुध का वक्री होना आपकी राशि के लिए ज्‍यादा अनुकूल साबित नहीं होगा। इस दौरान आपके जीवन में नकारात्‍मकता बढ़ सकती है। आपको इस समय पैसों को लेकर कोई भी रिस्‍क नहीं लेना चाहिए। लाभ मिलने में देरी हो सकती है। विदेश से संबंधित मामलों में आपको सावधानी बरतनी चाहिए। वैवाहिक जीवन में अपने पार्टनर के साथ थोड़ा संभलकर बात करें। इस समय आप अपने प्रियजनों से कटु व्‍यवहार कर सकते हैं। आपके अपशब्‍दों से दूसरों के दिल को ठेस पहुंच सकती है। इस वजह से परिवार के सदस्‍यों के बीच विवाद होने की आशंका है। 

सिंह साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के आठवें तथा लाभ भाव के स्वामी बुध ग्रह हैं। अब यह आपके भाग्य भाव में वक्री हो रहे हैं। इस दौरान आपको अच्‍छे परिणाम मिल पाने की संभावना कम है। आपको अपने भाग्‍य का साथ नहीं मिल पाएगा। आपको अपने हर कार्य में भाग्‍य का साथ नहीं मिल पाएगा। ऐसे में अच्‍छे परिणाम पाने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। आपको लाभ प्राप्‍त करने में देरी हो सकती है। इस समय आपको धैर्य से काम लेना चाहिए। धन के मामले में किसी भी तरह का कोई रिस्‍क न लें। आपके मान-सम्‍मान में कमी आ सकती है।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि

बुध ग्रह धनु राशि के सातवें तथा दसवें भाव के स्वामी हैं। बुध ग्रह आपके आठवें भाव में वक्री हो रहे हैं। इस स्थिति के आपको कुछ नकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते हैं। धन कमाने के कार्यों में अड़चनें आ सकती हैं। आमदनी में रुकावटें आने की आशंका है। व्‍यापारियों को भी कठिनाईयां देखनी पड़ सकती हैं। आपको विवाद से दूर रहने की सलाह दी जाती है। समाज में आपकी प्रतिष्‍ठा में भी कमी आ सकती है।

धनु साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि 

मकर राशि के छठे तथा भाग्य भाव के स्वामी बुध ग्रह हैं जो अब आपके सातवें भाव में वक्री हो रहे हैं। सातवें भाव में बुध के गोचर को अच्छे परिणाम देने वाला नहीं माना जाता है। लेकिन, छठे भाव के स्वामी का सातवें भाव में वक्री होना व्यापार व्यवसाय और नौकरी दोनों के लिए थोड़ा कमजोर कहा जाएगा। करियर में आप अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने में पीछे रह सकते हैं। इसकी वजह से आपके आत्‍मविश्‍वास में कमी आ सकती है। व्‍यापार में समझदारी से काम लें। इस समय कोई नया प्रयोग न करें। स्वास्‍थ्‍य को लेकर भी कोई लापरवाही न करें। बेकार की यात्राओं और खर्चों से बचकर रहें।

मकर साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि

मीन राशि के चौथे तथा सातवें भाव के स्वामी बुध ग्रह हैं जो अब आपके पंचम भाव में वक्री हो रहे हैं। पंचम भाव में बुध ग्रह के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता है। घर-गृहस्थी और संतान पक्ष से संबंधित मामलों में चिंता हो सकती है। अपने बच्‍चों से जुड़े मामलों में सावधानी और समझदारी बरतें। यदि किसी से प्रेम करते हैं और विवाह करने की इच्छा रखते हैं, तो इस अवधि में बात को आगे बढ़ाना ठीक नहीं रहेगा। आपकी बातों का कोई गलत मतलब निकाल सकता है। धन से संबंधित कार्यों में सावधानी बरतें। इस दौरान कोई योजना न बनाएं वरना उसकी वजह से नुकसान हो सकता है। जो जैसा चल रहा है, उसे वैसा ही चलने दें।

मीन साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. बुध ग्रह खराब होने के क्‍या लक्षण हैं?

उत्तर. याद्दाश्‍त कमजोर हो सकती है।

प्रश्‍न 2. बुध को खुश करने के लिए क्‍या करें?

उत्तर. हरे रंग के वस्‍त्र पहनें।

प्रश्‍न 3. बुध ग्रह कौन सी बीमारी देता है?

उत्तर. इंफेक्‍शन से होने वाली बीमारियां।