जुलाई के इस सप्ताह से शुरू हो जाएगा सावन का महीना, नोट कर लें सावन सोमवार की तिथियां!

जुलाई के इस सप्ताह से शुरू हो जाएगा सावन का महीना, नोट कर लें सावन सोमवार की तिथियां!

एस्ट्रोसेज एआई साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग अपने पाठकों के लिए लेकर आया है जिसके अंतर्गत आपको इस सप्ताह से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही, जुलाई 2025 के इस पहले सप्ताह को लेकर आपके मन में उठने वाले सवालों के जवाब भी आपको मिलेंगे जैसे कि यह सप्ताह किन राशियों के लिए रहेगा भाग्यशाली? क्या नौकरी में मिलेगा प्रमोशन या करना होगा इंतज़ार? प्रेम जीवन रहेगा मिठास से भरा या फिर समस्याओं की होगी भरमार? जीवनसाथी का मिलेगा साथ या रिश्ते में आएंगे उतार-चढ़ाव? आर्थिक जीवन में होगा लाभ या उठाना पड़ेगा नुकसान? साथ ही, आपको नकारात्मक ग्रहों के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए सरल एवं अचूक उपाय भी प्रदान करेंगे ताकि आप इस सप्ताह को बेहतर बना सकें।  

        

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

बता दें कि साप्ताहिक राशिफल के इस विशेष ब्लॉग को हमारे विद्वान एवं अनुभवी ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों-नक्षत्रों की गणना करने के बाद तैयार किया गया है जो कि पूरी तरह से वैदिक ज्योतिष पर आधारित है। 07 जुलाई से 13 जुलाई 2025 के बीच पड़ने वाले ग्रहों के गोचर, ग्रहण, प्रमुख पर्वों एवं व्रतों की जानकारी आपको प्राप्त होगी। सिर्फ़ इतना ही नहीं, इस सप्ताह किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन आता है, इस बारे में भी हम आपको बताएंगे। तो आइए बिना देर किए शुरुआत करते हैं इस लेख की और जानते हैं जुलाई के इस पहले सप्ताह के बारे में सब कुछ। 

इस सप्ताह के हिंदू पंचांग की गणना और ज्योतिषीय तथ्य   

सबसे पहले हम बात करेंगे इस सप्ताह के हिंदू पंचांग की, तो जुलाई 2025 के पहले सप्ताह का आगाज़ अनुराधा नक्षत्र के अंतर्गत शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि यानी कि 07 जुलाई 2025 को होगा जबकि इस हफ़्ते का समापन धनिष्ठा नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि यानी कि 13 जुलाई 2025 को हो जाएगा। हालांकि, यह सप्ताह बेहद ख़ास रहेगा क्योंकि इस दौरान भगवान शिव का प्रिय महीना सावन शुरू होगा। इस हफ़्ते कब से शुरू होगा सावन और कब-कब किए जाएंगे सावन सोमवार व्रत? इस बारे में आगे विस्तार से बात करेंगे, लेकिन उससे पहले जान लेते हैं इस सप्ताह के व्रत-त्योहार की तिथियां। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

वर्तमान समय में हर इंसान अपनी भागदौड़ भरी ज़िंदगी में इतना व्यस्त हो गया है कि उसे अपने खानपान का भी ध्यान नहीं रहता है। ऐसे में, व्रत-त्योहारों की तिथियां याद रख पाना मुश्किल हो जाता है और अक्सर वह उन्हें भूल जाता है। ऐसा कुछ आपके साथ न हो, इसलिए हम यहाँ आपको 07 से 13 जुलाई के बीच पड़ने वाले पर्वों की सही तिथियां नीचे प्रदान कर रहे हैं ताकि आप हर त्योहार को अपनों के साथ ख़ुशी-ख़ुशी मना सकें। 

प्रदोष व्रत (शुक्ल) (8 जुलाई 2025, मंगलवार): हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है जो हर माह की त्रयोदशी तिथि पर किया जाता है। यह व्रत महीने में दो बार आता है और जब यह व्रत सोमवार, मंगलवार तथा शनिवार के दिन पड़ता है, तब इसका महत्व बढ़ होता है। बता दें कि सोमवार पर पड़ने वाले प्रदोष व्रत को सोम प्रदोष व्रत, मंगलवार पर पड़ने वाले प्रदोष व्रत को भौम प्रदोष व्रत और शनिवार के प्रदोष व्रत को शनि प्रदोष व्रत कहा जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा विधिपूर्वक करने से जातक को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। 

गुरु पूर्णिमा (10 जुलाई 2025, गुरुवार): गुरु पूर्णिमा का पर्व प्रत्येक वर्ष आषाढ़ माह की पूर्णिमा पर बेहद धूमधाम और आस्था से मनाया जाता है। यह दिन गुरुओं को समर्पित होता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, वेदों, महाभारत और पुराणों के रचयिता महर्षि वेदव्यास का जन्म आषाढ़ पूर्णिमा पर हुआ था इसलिए इस दिन को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर शिष्य अपने गुरु के प्रति आदर-सम्मान प्रकट करते हैं और उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। 

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत (10 जुलाई 2025, गुरुवार): पूर्णिमा तिथि को हिन्दू धर्म में विशेष माना जाता है और एक साल में कुल 12 पूर्णिमा तिथि आती है। इनमें से एक है आषाढ़ पूर्णिमा जो आषाढ़ माह में आती है और इसे गुरु पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। प्रत्येक पूर्णिमा की तरह आषाढ़ पूर्णिमा पर भी दान-स्नान के साथ-साथ धार्मिक कार्य करना शुभ माना जाता है। यह तिथि भगवान विष्णु की पूजा के लिए बहुत शुभ होती है। 

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

इस दिन से शुरू होगा सावन का महीना 

हम भली-भांति जानते हैं कि सावन का महीना भगवान शिव का प्रिय महीना होता है। यह माह भोलेबाबा को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है। इस साल सावन का महीना 11 जुलाई 2025, शुक्रवार से शुरू होकर 09 अगस्त 2025, शनिवार को समाप्त होगा। 

सावन में शिव जी की पूजा करना कल्याणकारी होता है और इस मास में किया गया दान-पुण्य और व्रत का फल कई गुना मिलता है। कहते हैं कि इस महीने शिवलिंग पर जल, दूध, गंगाजल और बेलपत्र अर्पित करने से महादेव की कृपा प्राप्त होती है। आइए अब हम नज़र डालते हैं सावन सोमवार की व्रत तिथियों पर। 

सावन सोमवार व्रत 2025 की तिथियां 

सावन का महीना भगवान शिव को प्रिय है और सोमवार का दिन भोलेबाबा को समर्पित होता है। ऐसे में, सावन माह में आने वाले सोमवार को शिव जी की पूजा और व्रत करने के लिए बहुत शुभ माना जाता है। इस माह में पड़ने वाले हर सोमवार पर सावन सोमवार का व्रत किया जाता है, विशेष रूप से कुंवारी कन्याओं के द्वारा। मान्यता है कि कुंवारी कन्याओं को सावन सोमवार का व्रत करने से मनचाहे व्रत की प्राप्ति होती है जबकि विवाहित महिलाओं को पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद मिलता है। तो चलिए जानते हैं सावन 2025 में कब-कब किया जाएगा सावन सोमवार का व्रत। 

सावन सोमवार सावन सोमवार की तिथि 
सावन का पहला सोमवार14 जुलाई 2025, सोमवार
सावन का दूसरा सोमवार21 जुलाई 2025, सोमवार
सावन का तीसरा सोमवार28 जुलाई 2025, सोमवार
सावन का चौथा सोमवार04 अगस्त 2025, सोमवार

 करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर

व्रतों-पर्वों से आपको रूबरू करवाने के बाद हम बात करेंगे इस सप्ताह के ग्रहण और गोचर की, तो बता दें कि ज्योतिष में ग्रहों के गोचर और इनकी स्थिति में बदलाव को महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इनका सीधा असर मनुष्य जीवन के साथ-साथ संसार पर भी पड़ता है। ठीक इसी तरह का प्रभाव ग्रहण का भी विश्व पर नज़र आता है। ऐसे में, आपके लिए ग्रहण और ग्रहों के गोचर की जानकारी होना आवश्यक हो जाता है। इसी क्रम में, इस सप्ताह दो ग्रह अपनी स्थिति में बदलाव करेंगे करेगा और कोई ग्रह गोचर नहीं करेगा। 

गुरु का मिथुन राशि में उदय (09 जुलाई 2025): ज्योतिष में गुरु देव को शुभ ग्रह का दर्जा प्राप्त है जो ज्ञान और शुभ कार्यों के कारक माने गए हैं। अब यह 09 जुलाई 2025 की रात 10 बजकर 50 मिनट पर मिथुन राशि में अपनी अस्त अवस्था से बाहर आते हुए उदित होने जा रहे हैं जिसका प्रभाव संसार पर दिखाई दे सकता है। 

शनि मीन राशि में वक्री (13 जुलाई 2025): शनि देव को न्याय के देवता कहा जाता है जो लोगों को उनके अच्छे-बुरे कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं। अब यह 13 जुलाई 2025 की सुबह 07 बजकर 24 मिनट पर मीन राशि में वक्री होने जा रहे हैं। 

नोट: जुलाई 2025 के इस सप्ताह में कोई ग्रहण नहीं लगेगा।

इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश 

अगर आपको भी हर दूसरे दिन बैंक से काम पड़ता रहता है, तो हमारा यह सेक्शन आपके लिए है जहाँ हम आपको 07 जुलाई से 13 जुलाई, 2025 के दौरान पड़ने वाले बैंक अवकाशों की सूची प्रदान कर रहे हैं जो कि इस प्रकार है:

तिथि दिनपर्वराज्य
13 जुलाई 2025 रविवारशहीद दिवसजम्मू कश्मीर
13 जुलाई 2025रविवारभानू जयंतीसिक्किम

अब हम आपको इस सप्ताह के शुभ मुहूर्तों के बारे में बताने जा रहे हैं। 

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह (07 से 13 जुलाई) के शुभ मुहूर्त

07 जुलाई से 13 जुलाई, 2025 में विवाह के शुभ मुहूर्त

जुलाई के इस सप्ताह में विवाह का कोई शुभ मुहूर्त उपलब्ध नहीं है। 

07 जुलाई से 13 जुलाई, 2025 में नामकरण के शुभ मुहूर्त 

अगर आप जुलाई के इस हफ़्ते अपनी संतान का नामकरण संस्कार करने के लिए शुभ मुहूर्त देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि इस सप्ताह में आप नीचे दी गई तिथियों पर यह संस्कार संपन्न कर सकते हैं।

तिथि मुहूर्त
07 जुलाई 2025, सोमवार 05:28:57 से 25:12:39
11 जुलाई 2025, शुक्रवार05:56:56 से 29:30:48

07 जुलाई से 13 जुलाई, 2025 में कर्णवेध के शुभ मुहूर्त 

जो माता-पिता अपनी संतान का कर्णवेध संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त की तलाश में हैं, तो यहाँ हम आपको इस सप्ताह कर्णवेध संस्कार करने के लिए शुभ तिथियां प्रदान कर रहे हैं।

तिथि मुहूर्त
7 जुलाई 202506:45-09:05 11:23-18:17 
12 जुलाई 202507:06-13:19 15:39-20:01
13 जुलाई 202507:22-13:15

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस सप्ताह जन्म लेने वाले मशहूर सितारे

07 जुलाई 2025:  महेंद्र सिंह धोनी, देवदत्त पडिक्कल, जोर्जा फॉक्स

08 जुलाई 2025: डेवोन कॉनवे, विवान अरोड़ा, वाईएस राजशेखर रेड्डी

09 जुलाई 2025: रिचर्ड विल्सन, संगीता बिजलानी, ओ जे सिम्पसन

10 जुलाई 2025: पर्ल वी पुरी, आलोक नाथ, लोर्ना कपूर

11 जुलाई 2025: पारस छाबड़ा, श्लोका मेहता, सुरेश प्रभाकर प्रभु 

12 जुलाई 2025: रेचल ब्रोसनाहन, कैंटिका अबीगैल, सुभाष देसाई

13 जुलाई 2025: गुलेरेमो ओको, फाफ डु प्लेसिस, बारबरा डेविस

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

साप्ताहिक राशिफल 07 जुलाई से 13 जुलाई 2025

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपको विशेष रूप से शराब या अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करने से….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

 ये सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए ख़ासा बेहतरीन रहेगा, परंतु आपको इ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस वर्ष आपका स्वास्थ्य सामान्य से बेहतर रहेगा, जिसके कारण आप तरोताज़ा….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

यदि आप अपने आने वाले दोनों को बेहतर बनाना चाहते हैं तो, आपको इस….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

माता-पिता का खराब स्वास्थ्य, इस सप्ताह आपकी चिंताओं का मुख्य कारण….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह पब्लिक जगहों पर किसी के साथ भी छेड़खानी करने से बचें, अन्यथा….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस राशि के वो बुजुर्ग जातक, जो पिछले समय से जोड़ों में दर्द की समस्या या …. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

प्रेम संबंधों के लिए ये सप्ताह, अच्छा परिणाम देने वाला साबित होगा। क्योंकि ….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वभाव में अपने स्वास्थ्य को लेकर, थोड़ी अधिक….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

आप अकसर हर किसी पर ज़रूरत से ज्यादा भरोसा करते हुए, उन्हें ……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

जीवन में किसी प्रकार की असुविधा, आपकी मानसिक शांति को ख़राब कर सकती….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह अपने प्रेमी प्रेमिका को रिझाने के लिए आप कई स्वांग….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

मुमकिन है कि इस सप्ताह आपको, अपने किसी अंग मे दर्द …..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप कई विपरीत लिंगी लोगों से ज़रूरत से….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

भावनात्मक तौर पर ये सप्ताह, आपके लिए अच्छा नहीं होगा। क्योंकि…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

आप अक्सर अपने प्रिय के सामने हारने से परेशान हो जाते हैं, परन्तु…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अनुभव होगा कि, आस-पास के लोग आपसे…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

यदि इस सप्ताह आप किसी मित्र को प्रपोज करने का सोच रहे हैं तो, ऐसा…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह अपनी सेहत को लेकर, अपने भाग्य पर ज्यादा निर्भर न ….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

 इस सप्ताह भाग्य आपके साथ होगा, जिससे आपकी….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

पूर्व के हफ्ते में अपच, जोड़ों के दर्द, सिर दर्द जैसी समस्याओं को लेकर…. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने प्रेमी के प्रति पहले से ज्यादा आकर्षण तो ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

सप्ताह की शुरुआत से अंत तक, कई ग्रहों का स्थान परिवर्तन होगा और…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

ये सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए, बहुत ही अच्छा रहने वाले हैं। इस समय….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

जुलाई 2025 में गुरु पूर्णिमा कब है?

गुरु पूर्णिमा का पर्व 10 जुलाई 2025, गुरुवार को मनाया जाएगा। 

जुलाई 2025 में विवाह के मुहूर्त कब-कब हैं?

जुलाई के माह में विवाह का कोई मुहूर्त उपलब्ध नहीं है।

07 से 13 जुलाई के दौरान गुरु कब उदित होंगे?

इस सप्ताह गुरु देव मिथुन राशि में 09 जुलाई 2025 को उदित होंगे।