साप्ताहिक राशिफल 15 से 21 दिसंबर 2025

इस सप्ताह सूर्य के धनु में प्रवेश से लग जाएगी शुभ कार्यों पर रोक, अगले एक महीने नहीं होंगे मांगलिक कार्य!

साप्ताहिक राशिफल 15 से 21 दिसंबर 2025: साल का हर दिन और हर सप्ताह अपने आपमें ख़ास होता है। इसी क्रम में, अब हम नए साल की तरफ एक कदम बढ़ाते हुए वर्ष 2025 के अंत की तरफ बढ़ जाएंगे। दिसंबर 2025 का यह अंतिम सप्ताह आपके लिए स्पेशल बन सकता हैं इसलिए इस बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए “साप्ताहिक राशिफल” का यह ब्लॉग लेकर आये हैं जहां आपको 15 से 21 दिसंबर, 2025 से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त होगी।

ऐसे में, आपके मन में अनेक सवाल उठ रहे होंगे जैसे कि प्रेम जीवन में बनी रहेगी मधुरता या होगा तकरार? वैवाहिक जीवन बनेगा खुशहाल या आएगी दरार? करियर और व्यापार का कैसा रहेगा हाल? इन सभी सवालों के जवाब आपको साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में प्राप्त होंगे। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग को जो बात सबसे अलग बनाती है वह है कि यहाँ आपको राशि चक्र की सभी राशियों की भविष्यवाणी के साथ-साथ 15 से 21 दिसंबर 2025 के बीच पड़ने वाले व्रत-त्योहारों, ग्रहण और गोचरों आदि की भी विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही, दिसंबर 2025 के इस सप्ताह में कब बैंक बंद रहेंगे और कब कर सकते हैं मांगलिक कार्य? इसके अलावा, इस हफ्ते में किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन आएगा, इसके बारे में भी हम आपको अवगत करवाएंगे। तो आइए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस सप्ताह का पंचांग। 

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

बात करें इस सप्ताह के हिंदू पंचांग की, तो 15 से 21 दिसंबर, 2025 का यह सप्ताह कई मायनों से विशेष रहेगा। इसी क्रम में, इस सप्ताह की शुरुआत चित्रा नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि अर्थात 15 दिसंबर 2025 को होगी। वहीं, इस हफ़्ते का समापन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के अंतर्गत शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानी 21 दिसंबर 2025 को होगा। इस सप्ताह कई बड़े पर्व और व्रतों को मनाया जाएगा जिससे इसके महत्व में वृद्धि होगी। साथ ही, इस दौरान प्रमुख ग्रहों के गोचर भी होंगे। तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कि 15 से 21 दिसंबर 2025 के दौरान पड़ने वाले व्रत एवं पर्वों के बारे में।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

आजकल हर इंसान भागदौड़ से भरे जीवन में इतना व्यस्त हो गया है कि अक्सर वह अपने खानपान का भी ध्यान नहीं रख पाता है। ऐसे में, व्यक्ति के लिए व्रत-त्योहारों की तिथियों को याद रखना एक मुश्किल काम बन गया है और अक्सर वह इन महत्वपूर्ण तिथियों को भूल जाता है। आपके सामने ऐसी कोई भी परिस्थिति न आए इसलिए इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपको साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग के इस सेक्शन में दिसंबर 2025 के इस सप्ताह (15 से 21 दिसंबर, 2025) के बीच मनाए जाने वाले व्रत-त्योहारों की सही तिथियां प्रदान करने जा रहे हैं, ताकि आप हर त्योहार की तैयारी समय से पहले करके उसे अपने परिवार के साथ ख़ुशी-ख़ुशी मना सकें। 

सफला एकादशी (15 दिसंबर 2025, सोमवार): सनातन धर्म में सभी चौबीस एकादशी तिथियों का अपना महत्व होता है और इन्हीं में से एक है सफला एकादशी। हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी कहते हैं। मान्यताओं के अनुसार, इस एकादशी का व्रत करने वाले जातक को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है और इस दिन भगवान अच्युत की उपासना की जाती है।

धनु संक्रांति (16 दिसंबर 2025, मंगलवार): धनु संक्रांति का पर्व भगवान सूर्य को समर्पित होता है। इस दिन सूर्य देव की पूजा-अर्चना और उन्हें अर्घ्य दिया जाता है। बता दें कि एक वर्ष में कुल 12 संक्रांति आती हैं और जब-जब सूर्य देव एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तो इसे संक्रांति कहा जाता है। अब सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे इसलिए इसे धनु संक्रांति के नाम से जाना जाएगा। संक्रांति के दिन पूजा-अर्चना करने के पश्चात गुड़ और तिल का प्रसाद बांटने की परंपरा है।    

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट  

प्रदोष व्रत (कृष्ण) (17 दिसंबर 2025, बुधवार): प्रदोष व्रत की गिनती हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण व्रतों में होती है जो हर माह कृष्ण और शुक्ल पक्ष को त्रयोदशी तिथि पर किए जाते हैं। सामान्य रूप से सूर्यास्त के बाद और रात से पूर्व की अवधि को प्रदोष काल कहा जाता है। इस दिन भगवान शिव की आराधना की जाती है। मान्यता है कि जो भक्त प्रदोष व्रत सच्चे मन से करता है, उसे मनचाही वस्तु की प्राप्ति होती है।

मासिक शिवरात्रि (18 दिसंबर 2025,गुरुवार): सनातन धर्म में शिवरात्रि को शिव और शक्ति के संगम का पर्व माना जाता है। पंचांग के अनुसार, हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि व्रत किया जाता है। इस व्रत को करने से जातक अपनी इंद्रियों को नियंत्रित करने के साथ-साथ क्रोध, ईर्ष्या, अहंकार और लालच जैसी भावनाओं को रोकने में सहायता करता है। 

पौष अमावस्या (19 दिसंबर 2025, शुक्रवार): वर्ष भर में आने वाली सभी अमावस्या तिथियों में से एक पौष अमावस्या है जो हर साल पौष माह में कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि पर आती हैं। धार्मिक दृष्टि से अमावस्या तिथि का अत्यंत महत्व है क्योंकि यह तिथि पितृ शांति, तर्पण व श्राद्ध आदि कार्यों के लिए विशेष होती है। यह दिन पितृ दोष और कालसर्प दोष के निवारण के लिए कल्याणकारी होता है। 

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह होगा खरमास शुरू

खरमास को सनातन धर्म में शुभ नहीं माना जाता है क्योंकि यह ऐसे 30 दिन होते हैं जब सभी तरह के मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। बता दें कि जब सूर्य देव धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं, तब खरमास लगता है। अब सूर्य का धनु राशि में गोचर 17 दिसंबर 2025 को होगा और इसके साथ ही खरमास का आरंभ हो जाएगा। वहीं, खरमास की समाप्ति सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही हो जाएगी। इस दौरान किसी भी प्रकार का शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है। 

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

हम सभी इसी बात को भली-भांति जानते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति को व्रत-पर्वों की जानकारी होने के साथ-साथ ग्रहण एवं गोचर के बारे में भी पता होना जरूरी होता है, क्योंकि छोटी से छोटी भविष्यवाणी करने के लिए ग्रहों की चाल, दशा और स्थिति का विश्लेषण किया जाता है। बात करें दिसंबर 2025 के दूसरे सप्ताह (15 से 21 दिसंबर, 2025) की, तो इस सप्ताह में दो बड़े ग्रहों के गोचर होने जा रहे हैं। आइए अब हम आपको अवगत करवाते हैं इस हफ़्ते के ग्रहण-गोचर के बारे में। 

सूर्य का धनु राशि में गोचर (17 दिसंबर 2025): वैदिक ज्योतिष में आत्मा और पिता के कारक सूर्य देव 17 दिसंबर 2025 की सुबह 04 बजकर 06 मिनट पर धनु राशि में गोचर कर जाएंगे। इसका प्रभाव संसार पर दिखाई दे सकता है।      

शुक्र का धनु राशि में गोचर (20 दिसंबर 2025): शुक्र ग्रह को प्रेम, भोग-विलास और ऐश्वर्य के ग्रह माना जाता है जो अब 20 दिसंबर 2025 की सुबह 07 बजकर 31 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। 

नोट: दिसंबर 2025 के इस सप्ताह यानी कि 15 से 21 दिसंबर 2025 के दौरान कोई ग्रहण नहीं लगने जा रहा है। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

इस सप्ताह के बैंक अवकाशों की सूची

साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में आपको व्रत-त्योहार और ग्रहण-गोचर के बाद अब यहां हम आपको 15 से 21 दिसंबर 2025 में पड़ने वाले बैंक अवकाशों की तिथियां प्रदान कर रहे हैं। यदि आपका काम बैंक में पड़ता रहता है, तो बैंक अवकाश के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आपका कोई काम रुक न जाए।

तिथि दिनपर्वराज्य
18 दिसंबर 2025गुरुवारयू सो सो थम की पुण्यतिथिमेघालय
18 दिसंबर 2025गुरुवारगुरु घासीदास जयंतीछत्तीसगढ़
19 दिसंबर 2025शुक्रवारमुक्ति दिवसदमन और दिउ, गोवा

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह (15 से 21 दिसंबर 2025) के शुभ मुहूर्त 

हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त को बहुत विशेष स्थान दिया गया है। इस अवधि में किया गया प्रत्येक कार्य आपको सफलता दिलाता है। ऐसे में, दिसंबर 2025 के इस सप्ताह (15 से 21 दिसंबर, 2025) के शुभ मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं, ताकि आप अन्नप्राशन, कर्णवेध और नामकरण जैसे संस्कार उत्पन्न कर सकें। 

15 से 21 दिसंबर 2025 के नामकरण मुहूर्त

अगर आप अपने शिशु के नामकरण संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त देख रहे हैं, तो यहाँ हम आपको दिसंबर 2025 के तीसरे सप्ताह के नामकरण मुहूर्त दे रहे हैं। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
सोमवार, 15 दिसंबर 202507:05:55 से 31:05:55
बुधवार, 17 दिसंबर 202517:11:44 से 26:34:43

15 से 21 दिसंबर 2025 के कर्णवेध मुहूर्त

हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में से एक है कर्णवेध मुहूर्त और प्रत्येक मांगलिक कार्य की तरह इसे भी शुभ मुहूर्त में करने का विधान है। आइए जानते हैं इस सप्ताह के कर्णवेध मुहूर्त। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
सोमवार, 15 दिसंबर 202507:44 से 12:58
बुधवार, 17 दिसंबर 202517:46-20:00

    AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे

15 दिसंबर 2025: बाईचुंग भूटिया, आशिका भाटिया, मौली गांगुली

16  दिसंबर 2025: रितिका सिंह, हर्षवर्धन राणे, हर्षदीप कौर

17 दिसंबर 2025: सचिन श्रॉफ,  माइक मिल्स, रितेश देशमुख

18 दिसंबर 2025: राधिका मर्चंट, श्रुति सेठ, बिली एलिश

19 दिसंबर 2025: हिरन चटर्जी, अंकिता लोखंडे, जेक गिलेनहाल

20 दिसंबर 2025: धीरज धूपर, आम्रपाली गुप्ता, सोहेल खान

21 दिसंबर 2025: महिमा नांबियार, माहिरा खान, सैम्युल एल॰ जैक्सन

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

साप्ताहिक राशिफल 15 से 21 दिसंबर , 2025

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर 

मेष साप्ताहिक राशिफल 

इस समय आपको ये बात समझने की ज़रूरत होगी कि, मानसिक शांति के लिए शरीर को तनाव देने की जगह….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

आपको इस बात को इस हफ्ते भली.भांति समझना होगा कि, गुस्से में आकर अपने प्रियतम के प्रति….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

केतु ग्रह आपकी चंद्र राशि के चौथे भाव में मौजूद होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह आपकी सेहत कुछ नगवारा….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

आपके प्रेम संबंधों की बात करें तो, ये सप्ताह प्रेम और रोमांस के लिए सामान्य ही रहने वाला है। क्योंकि….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस पूरे ही सप्ताह वाहन चलाने वालों को, विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी जाती है, क्योंकि संभव….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

प्रेम संबंधों के लिए ये सप्ताह, अच्छा परिणाम देने वाला साबित होगा। क्योंकि इस दौरान आपको अपने….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह किसी पर भी, किसी भी परिस्थिति में झल्लाना और खीजना, आपकी सेहत को ख़राब कर सकता है। ऐसे में…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके ऊपर कार्यक्षेत्र की अतिरिक्त जिम्मेदारियों का भार, आपको तनाव दे सकता है। जिसे दूर….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के सातवें भाव में राहु देव मौजूद होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह आपके द्वारा किया गया अपने….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया यूँ बदलाव, आपको काफ़ी खिन्न और परेशान कर सकता है।……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के छठे भाव में राहु ग्रह विराजमान होंगे और ऐसे में,आपका सेहत में इस सप्ताह होने वाले कई….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

आप अकसर हर किसी पर ज़रूरत से ज्यादा भरोसा करते हुए, उन्हें अपने निजी जीवन में चल रही….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। इसके लिए आप अच्छी-अच्छी किताबे बढ़ सकते हैं…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वभाव में अस्थिरता देखी जाएगी। ऐसे में आपको उसपर नियंत्रण रखते हुए,….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

शनि महाराज आपकी चंद्र राशि के पांचवें भाव में विराजमान होंगे और इसके परिणामस्वरूप, पूर्व के हफ्ते…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रति, आपके प्रियतम की बढ़ती नज़दीकियों से आपको परेशानी हो सकती है।…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

शनि देव आपकी चंद्र राशि के चौथे भाव में स्थित होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह आपको सलाह दी जाती है…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके जीवन में मुहब्बत और रोमांस, आपको ख़ुश मिज़ाज रखेंगे। क्योंकि आप अपने…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के आठवें भाव में केतु देव उपस्थित होंगे और इसके परिणामस्वरूप, इस सप्ताह….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार आप अपनी प्यारी और मीठी बातों में अपने प्रियतम को लुभाने का प्रयास करेंगे और उसमें आपको….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के दूसरे भाव में शनि ग्रह बैठे होंगे और इसके फलस्वरूप, इस सप्ताह आप समाज…. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके निजी जीवन में चल रही कशमकश भरी परिस्थितियां, आपके जीवन में थकान और उदासी….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

केतु ग्रह आपकी चंद्र राशि के छठे भाव में उपस्थित होंगे और ऐसे में, इस सप्ताह आपको अपनी अच्छी सेहत का…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह संभव है कि प्रेम में पड़े जातकों को अपने रिश्ते को लेकर, कोई ऐसा ….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद! 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. शुक्र का धनु राशि में गोचर कब होगा?

शुक्र का धनु राशि में गोचर 20 दिसंबर 2025 को होगा। 

2. पौष अमावस्या दिसंबर 2025 में कब है?

इस साल पौष अमावस्या 19 दिसंबर 2025, शुक्रवार को पड़ेगी। 

3. मीन राशि का स्वामी कौन है?

राशि चक्र की अंतिम राशि मीन के स्वामी गुरु देव हैं।